App review, Educational

Google Opinion Rewards क्या है?

अगर आप Google Play Store से सामान खरीदते हैं तो आपको Google Opinion Rewards के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

Google Opinion Rewards यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है जो आपको घर बैठे पैसे कमाने में मदद कर सकता है।

इस ऐप से पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है यह आपसे बस कुछ सवाल पूछेगा और उसके बदले में आपको पैसे देगा पर इस ऐप से कमाएं गए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में नही डाल सकते है। ये आपके Google Play Balance में जमा हो जाते है।

इस आप से कमाएं पैसों से आप बस Google Play Store पे ही shopping कर सकते है। इस ऐप से कमाएं पैसों को आप दो जगह इस्तेमाल कर सकते है :-

1. किसी ऐप को खरीदने (Purchase) के लिए



2. किसी ऐप में कुछ खरीदने के लिए

यानी आप App Purchase और App in Purchase कर सकते है।

नोट :- इस ब्लॉग (Blog) में दी गई सारी जानकारी मेरे खुद के अनुभव के आधार पे दी गई हैं।

आपको हमारा ये ब्लॉग (Blog) कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं, आप हमसे और किस विषय पे जानकारी चाहते है ये भी बताए।

अपना बहुमूल्य समय हमारे ब्लॉग (Blog) को देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 💞💓💗💝♥️💜💙💚💛🎉☺️🎁💯🙂☀️💖👏👌👍🙏🤘🔥❤️😇😆🤗🇮🇳

Leave a comment