नमस्कार दोस्तो आज में आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाला हूं जिन्होंने भारत में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कि कमाई की है।
1. Avengers Endgame
भारत में हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म यदि कोई है तो वो है Marvel Studious द्वारा निर्मित Avengers Endgame इस मूवी के प्रति उत्साह सिर्फ हमारा ही देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में था। यह फिल्म 2019 के अप्रैल महीने में भारत में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने भारत में 364+ करोड़ की कमाई की थी।यदि आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो में आपको इस फिल्म देखने की जरूर सलाह देता हूं।

2. Avengers Infinity War
Avengers Infinity War भी MCU (Marvel Cinematic Universe) के अंदर ही आती है। इस फिल्म का भी भारत समेत पूरी दुनिया में क्रेज था। यह फिल्म भारत समेत सारी दुनिया में अप्रैल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 226+ करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म के एनिमेशन बहुत ही ज्यादा अच्छे थे।

3. Spider – Man No Way Home
Spider – Man No Way Home अभी हाल ही 2021 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने Spider – Man से जुड़े सारे सवालो को सुलझा दिया चाहे वो सवाल सबसे पहली Spider – Man फिल्म के हो या 2012 में आई The Amazing Spider – Man के हो।

4. The Jungle Book
ये फिल्म बहुत ही पुराने कार्टून character Mowgli पर आधारित है। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 187 करोड+ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटा बच्चा जंगल में आ जाता है तथा शेर खान उसकी जान के पीछे लगा होता है तथा उसे सारे जंगल में ढूंढता है। इस सब में Mowgli कि मदद बघीरा और बालू करते है। ये फिल्म बहुत ही अच्छी है और आपको यकीनन ही बचपन की याद भी दिला देगी।

5. The Lion King
ये फिल्म 1994 में आई animation movie The Lion 🦁 King पर आधारित है इस फिल्म में भारत के कई दिग्गज अभिनेताओं ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 158 करोड+ से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म को बहुत ही अच्छा बनाया गया है तथा जो भी चीजे 1994 वाली एनिमेशन मूवी में थी उन सारी चीजों को भी इसमें और वास्तविक रूप देने की कोशिश की गई है जो की सफल भी हुई है, पर मुझे पर्सनली 1994 में आई एनिमेशन मूवी ज्यादा पसंद आई थी क्या आपको भी वही मूवी पसंद आई थी मुझे कमैंट्स में इस बारे में जरूर बताना।

6. Fast & Furious 7