Movies

3 Best Movie Franchize

यहां पर हम बात करने वाले हैं मेरी पसंदीदा तीन हॉलीवुड मूवी फ्रेंचाइजी के बारे में जो कि इस तरह से हैं ।

1.) John Wick Franchise

सबसे पहले नंबर पर जो सीरीज आती है उसका नाम है जॉन विक जॉन विक यूनिवर्स में कुल 4 फिल्में आती हैं जो की मस्ट वॉच है और मूवी व्यूअर्स को अपने साथ बांधने का काम करती हैं इस मूवी में दिखाया गया है की कैसे एक गैंगस्टर वर्ल्ड से रिटायर हुआ आदमी अकेला ही किस तरह से अपने ऊपर आने वाली सभी मुश्किलों से अकेला ही सिर्फ अपनी स्किल्स और कॉम्बैट फाइट से बचता है यही चीज इस फ्रेंचाइजी को मस्ट वॉच फ्रेंचाइजी बनाती है।

2.) Harry Potter Series

दूसरे नंबर पर जो सीरीज आती है उसको हम सभी ने बचपन में जरूर ही देखा होगा और आज भी यह मैजिकल वर्ल्ड के ऊपर बनी सबसे बेस्ट मूवी फ्रेंचाइजी में से एक है हैरी पॉटर सीरीज में कुल 8 पार्ट्स है और सभी बहुत ही खूबसूरती से बनाई गई है इस फ्रेंचाइजी ने जिस तरह से मैजिकल वर्ल्ड को दिखाया है और इसका एनीमेशन और CGI जिस तरह का है वैसा CGI और एनीमेशन आज भी काफी स्टूडियोज के लिए दिखाना काफी मुश्किल है।

3.) The Expendables Series

तीसरे नंबर पर जो सीरीज आती है वह खास कर उन लोगों के लिए है जो एक्शन मूवीज पसंद करते हैं इसमें सिल्वेस्टर स्टेलोन जेसन स्टैथम जैसे लीड एक्ट्रेस ने काम किया है और ये सीरीज आपको 80s और 90s की मूवीस में जो एक्शन होता था उससे ही और अच्छी तरह से दिखाने का काम करती है इसीलिए ये एक मस्ट वॉच फ्रेंचाइजी है जिसमें टोटल चार पार्ट आते हैं।

नोट : इस Blog कि सारी जानकारी मेरे व्यक्तिगत अनुभवों और कुछ अन्य स्त्रोतों से प्राप्त की गई है। यदि इसमें कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई और सुझाव है इस लेख के बारे में तो उसके बारे में हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।💯🇮🇳❤️🔥🧠🤍🤎💜💙💚💛🧡🤩🌄🎊😎💥🎉💪👋✅☑️🏫👍😄😊✌️👌🙏💖

Uncategorized

What makes you feel nostalgic?

When it comes to nostalgia, it comes in many ways, like Christmas time is super nostalgic as on this time when we are in schools this is the time for annual function when we all friends enjoy also this is the time for winter vacation. But in my case nostalgic can be a place where I visited in my childhood or simply a dish made by my Maa♥️.

technology

Windows Shortcut key

नमस्कार साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विंडोज में हमें किसी भी चीज को एक पेज से दूसरे पेज पर ले जाने के लिए कॉपी और पेस्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है और हर बार हमें जिस चीज को कॉपी करना उसे कॉपी करना पड़ता है और अगले पेज पर जाकर पेस्ट करना पड़ता है लेकिन मैं अभी आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आया हूं जिसमें आप कॉपी की गई सभी चीजों को कुछ समय के लिए एक टेंपरेरी क्लिप बोर्ड पर सेव कर सकते हैं और अपनी डेस्टिनेशन वाली जगह पर उसको पेस्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले जिस भी सेंटेंस को दूसरी जगह पर पेस्ट करना है उसे सेंटेंस को पहले कॉपी करना पड़ेगा और उसके बाद आपको जहां भी उनको पेस्ट करना है वह पर windows + V शॉर्टकट की उसे करनी पड़ेगी और आप देखेंगे देखेंगे की आपके सामने क्लिपबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपके रिसेंटली कॉपी किए हुए सेंटेंस या जो भी चीज अपने कॉपी किया हो वह उसमें शो करेगी आप उसे फिर सिंपली माउस के एरो से पेस्ट कर सकते हैं। यहां यह चीज याद रखने वाली है कि यह फीचर सिर्फ विंडो 10 और 11 के लिए है विंडो 7 या 8 या उससे नीचे की कोई विंडो अगर आप इस्तेमाल कर रहे है तो यह फीचर उसमें काम नहीं करेगा।

नोट : इस Blog कि सारी जानकारी मेरे व्यक्तिगत अनुभवों और कुछ अन्य स्त्रोतों से प्राप्त की गई है। यदि इसमें कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई और सुझाव है इस लेख के बारे में तो उसके बारे में हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।💯🇮🇳❤️🔥🧠🤍🤎💜💙💚💛🧡🤩🌄🎊😎💥🎉💪👋✅☑️🏫👍😄😊✌️👌🙏💖

Food, Lifestyle

हिमाचली डिश माहणी (माणी) बनाने की रेसिपी

नमस्कार दोस्तों आज एक बार फिर से मैं आप सबके सामने हाजिर हूं एक नई डिश लेकर तो आइए जानते हैं उस डिश के बारे में।

इस डिश का नाम है माहणी इस डिश को आप किसी भी तरह की दाल और चावल के साथ बड़े शौक से खा सकते हैं और यह बहुत स्वादिष्ट भी होती है तो चलिए अब जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में।

इसको बनाने के लिए आपको बेसन, आमचूर, रिफाइंड ऑयल, हल्दी, स्वाद अनुसार नमक, लाल मिर्च, जीरा, अजवाइन, हींग, बेसन चाहिए

इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो एक पैन में तेल गर्म कर ले, उसके बाद उसमें स्वाद अनुसार नमक, थोड़ी सी लाल मिर्च, चुटकी भर हल्दी, जीरा, अजवाइन, हींग डालें वह दो चम्मच बेसन डालकर इसे तब तक भूने जब तक बेसन अच्छे से ब्राउन ना हो जाए ब्राउन होने के बाद इसमें आधा गिलास पानी डालकर इसे थोड़ी देर पकाएं और पकाते समय ही इसमें 3 चम्मच अमचूर डाल दें फिर इसे 5 से 7 मिनट तक पकने दें और उसके बाद इसे चख के देखें यदि यह ज्यादा खट्टा लगता है तो आप इसमें थोड़ी सी चीनी, खांड अथवा मिश्री डाल सकते हैं

बस इतना करने से ही आपके सामने झटपट आपका खट्टा महानी तैयार हो गया आप इसे किसी भी तरह की दाल और चावल के साथ बड़े शौक से खा सकते हैं इस स्वादिष्ट हिमाचली डिश को एक बार अवश्य बना कर देखें और हमें बताएं कि आपको यह कैसी लगी।

आप अपनी इच्छा के अनुसार यदि चाहे तो इसमें अलग से कुछ पकोड़े बनाकर भी डाल सकते है बाकी यह सब आप पर निर्भर करता है की आप इसे और किस किस ढंग से और भी मजेदार बना सकते है।

आप इस डिश को किस तरह से बनाते है ये हमे जरूर बताना नीचे Comment Box 🎁 में।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।❤️🧡💛💚💙💜🤎🤍💘💝❣️♥️💌💕💞💓💗💖🔥🙏🙂👌🥰😎🇮🇳🐅🍛

Educational

My YouTube Channel 📡

Hey, We have created a youtube channel in which you will find MDU, IGNOU, DCRUST, HBSE BOARD and other universities & board PREVIOUS YEAR Question Papers. So, please visit our channel to show your support 🙂

हमने एक यूट्यूब चैनल बनाया है जिसमें आपको MDU, IGNOU, DCRUST, HBSE BOARD और अन्य विश्वविद्यालय और पिछले सालों के प्रश्न पत्र मिलेंगे। तो, कृपया अपना समर्थन दिखाने के लिए हमारे चैनल पर जाएँ 🙂

અમે એક યુટ્યુબ ચેનલ બનાવી છે જેમાં તમને MDU, IGNOU, DCRUST, HBSE BOARD અને અન્ય યુનિવર્સિટી અને પાછલા વર્ષના પ્રશ્નપત્રો મળશે. તો, તમારો સપોર્ટ બતાવવા માટે કૃપા કરીને અમારી ચેનલની મુલાકાત લો 🙂

किसी को भी पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर चाहिए हो तो वह हमारे चैनल पर एक बार विजिट अवश्य करें हम इस पर लगातार हर दिन एक नई वीडियो डाल रहे हैं तो हम आशा करते हैं कि आपको हमारा कंटेंट पसंद आएगा और आप हमें सपोर्ट भी अवश्य ही करेंगे और जिस भी बच्चे को इन क्वेश्चन पेपर्स की जरूरत हो उन्हें हमारा चैनल शेयर भी जरूर करें धन्यवाद।

Channel Name :- Education First Z

459 Subscibers और 1,10,000+ से ज्यादा Views🤩 के लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद प्लीज ऐसे ही हमे सपोर्ट करते रहे आप हमें सपोर्ट करने के लिए सब्सक्राइब के बटन को अवश्य दबाएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद🤍💘💝❣️♥️💌💕💞💓🇮🇳🙏🙂👌🥰😎💖💗🔥🐅😃☺️🤠❤️👍🤩

Uncategorized

भारत में 100 करोड़ से ज्यादा कि कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में

नमस्कार दोस्तो आज में आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाला हूं जिन्होंने भारत में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कि कमाई की है।

1. Avengers Endgame

भारत में हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म यदि कोई है तो वो है Marvel Studious द्वारा निर्मित Avengers Endgame इस मूवी के प्रति उत्साह सिर्फ हमारा ही देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में था। यह फिल्म 2019 के अप्रैल महीने में भारत में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने भारत में 364+ करोड़ की कमाई की थी।यदि आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो में आपको इस फिल्म देखने की जरूर सलाह देता हूं।

2. Avengers Infinity War

Avengers Infinity War भी MCU (Marvel Cinematic Universe) के अंदर ही आती है। इस फिल्म का भी भारत समेत पूरी दुनिया में क्रेज था। यह फिल्म भारत समेत सारी दुनिया में अप्रैल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 226+ करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म के एनिमेशन बहुत ही ज्यादा अच्छे थे।

3. Spider – Man No Way Home

Spider – Man No Way Home अभी हाल ही 2021 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने Spider – Man से जुड़े सारे सवालो को सुलझा दिया चाहे वो सवाल सबसे पहली Spider – Man फिल्म के हो या 2012 में आई The Amazing Spider – Man के हो।

4. The Jungle Book

ये फिल्म बहुत ही पुराने कार्टून character Mowgli पर आधारित है। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 187 करोड+ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटा बच्चा जंगल में आ जाता है तथा शेर खान उसकी जान के पीछे लगा होता है तथा उसे सारे जंगल में ढूंढता है। इस सब में Mowgli कि मदद बघीरा और बालू करते है। ये फिल्म बहुत ही अच्छी है और आपको यकीनन ही बचपन की याद भी दिला देगी।

5. The Lion King

ये फिल्म 1994 में आई animation movie The Lion 🦁 King पर आधारित है इस फिल्म में भारत के कई दिग्गज अभिनेताओं ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में 158 करोड+ से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म को बहुत ही अच्छा बनाया गया है तथा जो भी चीजे 1994 वाली एनिमेशन मूवी में थी उन सारी चीजों को भी इसमें और वास्तविक रूप देने की कोशिश की गई है जो की सफल भी हुई है, पर मुझे पर्सनली 1994 में आई एनिमेशन मूवी ज्यादा पसंद आई थी क्या आपको भी वही मूवी पसंद आई थी मुझे कमैंट्स में इस बारे में जरूर बताना।

6. Fast & Furious 7

Uncategorized

कैसे बनाएं जायकेदार और लजीज आटा मैगी ?

नमस्कार दोस्तों 🙏 आज मैं आप सबको बताने वाला हूं कि कैसे आप बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक भरी मैगी बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

आटा मैगी बनाने के लिए आपके पास से निम्न सामग्री होनी चाहिए :

1. जीरा

2. अजवायन

3. हींग

4. बारीक कटा हुआ प्याज और दो बारीक कटी हुई हरी मिर्च

5. बारीक कटा हुआ टमाटर

6. नमक, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला आदि।

चलिए बनाने की विधि को समझते है :

सबसे पहले कढ़ाई में तेल गरम होने के लिए डाल दें आप सरसों के तेल, तिल के तेल, रिफाइंड का प्रयोग अथवा घी का प्रयोग कर मैगी बनाने के लिए कर सकते हैं

तेल थोड़ा सा गर्म होने के बाद उसमें एक छोटा चम्मच जीरा अजवायन का डालें तथा इनके थोड़ा भुनने के बाद इसमें चुटकी भर हींग डालें और थोड़ा सा पकाए

जीरा, अजवायन तथा हींग के थोड़े पकने के बाद इसमें बारीक कटा हुआ प्याज तथा हरी मिर्च डाल दे और फिर इन्हें अच्छे से पकाए इस बात का ध्यान रखे की प्याज को तब तक पकाएं जब तक की उनका रंग थोड़ा ब्राउन न हो जाए

प्याज के अच्छे से पकने के बाद अर्थात ब्राउन होने के बाद फिर इसमें बारीक कटे हुआ टमाटर डाल दे और फिर उसे भी थोड़ा से पकने दे और फिर पकते समय ही इसमें स्वाद अनुसार नमक, लाल मिर्च, हल्दी, गर्म मसाला तथा मैगी के पैकेट में आया मसाला डाल दे और सारे मसालों को अच्छे से मिक्स कर दे और थोड़ा से पकने बाद इसमें जितनी मैगी आप बना रहे है उसके अनुसार पानी डाल दे

नोट :- यहां पर आपको इस बात का ख्याल रखना है की आप जो पानी डालेंगे उस पानी को डालने से पहले गैस पर थोड़ा गर्म कर लेंगे क्योंकि जब आप खाना बनाने में डालने वाले पानी को पहले से थोड़ा गर्म कर लेते हैं तो आपका खाना जल्दी बनता है तथा वह पेट में जाकर आसानी से पच भी जाता है।

पानी डालने के बाद 1 मिनट तक मसाले को कड़छी से हिलाते रहे फिर इसमें मैगी डाल दें और फिर 5 से 7 मिनट तक कढ़ाई पर एक ढक्कन रखकर उसे ना तो बहुत ज्यादा और ना ही बहुत कम बल्कि मीडियम आंच पर पकने दें और फिर ढक्कन हटाकर के देख ले कि मैगी अच्छे से पक गई है या नहीं और यदि पक गई है तो एक कटोरी में थोड़ी सी मैगी निकालकर टेस्ट कर ले यदि मैगी का स्वाद अच्छा है तो 1 मिनट बाद गैस को ऑफ कर दें पर कढ़ाई के ऊपर से प्लेट को ना हटाए 2 से 3 मिनट तक कढ़ाई के ऊपर प्लेट को रखे रहने दे

और फिर कढ़ाई पर से प्लेट हटाकर मैगी में एक नींबू निचोड़ दे और फ्रेश क्रीम भी डाल दे ( ये दोनो चीजे Optional है ) नोट : – एक बात और याद रखे की मलाई ( क्रीम ) मैगी बनने के बाद सबसे अंत में डाल गैस ऑफ करने के बाद तथा परोसने से सिर्फ एक मिनट पहले और फिर सजाने के लिए इसके ऊपर से थोड़े धनिया के पत्ते डालकर गरम गरम सर्व करे ये बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को बहुत पसंद आएगी

इस रेसिपी को एक बार अवश्य बनाकर देखें और हम बताएं की आपको तथा आपके परिवार वालों और दोस्तों को ये कैसी लगी

अंत :- इस रेसिपी के साथ हमने हमारे चैनल Education First Hindi पर और भी बहुत सारी चीज़ें डाल रखी है तो उनको भी एक बार जरूर देखे

आप मुझे मेरी UPI ID पर Donate करके हेल्प कर सकते है जिससे की में भविष्य में भी आप सब लोगों के लिए ऐसे ही मजेदार ब्लॉग्स लाता रहूंगा।

और आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🪔👏🧠👋🔥🏕️🤘🐅😌🐯❣️👌💗😍😍✌️❤️🥳😄🙏👍🤩😁💖😎😊☺️❤️🧡💛💚💙💜🤎🖤🤍♥️💘💌💕💞💓💗💖💝

Educational, Food, Health, Lifestyle, Nature, Uncategorized

उत्तपम कैसे बनाते है ?

दोस्तों आज मैं आपको दक्षिण भारत के एक बहुत ही लोकप्रिय व्यंजन जिसे हम सभी उत्तपम के नाम से जानते है उसकी रेसिपी के बारे में बताने वाला हूं इसे बनाने के लिए आपको एक बाउल में एक कटोरी सूजी डालनी है और फिर दो से तीन चम्मच दही या थोड़ी लस्सी मिलाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देना है।

उसके बाद जब तक आपने सूजी में दही या लस्सी मिलाकर उसे थोड़ी देर के लिए रखा है तब तक आप एक दूसरी प्लेट में दो प्याज दो टमाटर तथा कुछ हरी मिर्च बारीक-बारीक काटकर रख ले और उसके बाद इन्हें उस बाउल में डाल दें जिसमें आपने सूजी तथा दही या लस्सी को मिला कर रखा है उसके बाद इसमें स्वाद अनुसार थोड़ा नमक, गरम मसाला तथा थोड़ी सी लाल मिर्च डालकर इस 1 बड़े चम्मच की मदद से अच्छे से मिला ले।

फिर गैस को ऑन कर दें और उसके बाद आप इस मिक्सचर को तवे पर अच्छे से फैला दें लेकिन उससे पहले तवे पर कुछ बूंदे तेल या घी की डाल दें और फिर इसे धीमे धीमे पकने दें जब एक तरफ का हिस्सा अच्छे से पक जाए तब किसी चम्मच या पलटने से उत्पम को दूसरी तरफ पलट दें तथा दूसरी तरफ को भी पकने दें।

पकने के बाद आप इसे एक प्लेट में निकाल लें और इसे लाल या हरी चटनी के साथ परोसें इसका टेस्ट कई गुना बढ़ जाएगा इसे आप बहुत ही हल्का खाना कह सकते हैं आप इसे अवश्य बनाकर खाई क्योंकि यह खाना हल्का है तथा स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है और इसका स्वाद भी बहुत लजीज होता है।

बनने के बाद उत्तपम कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

नोट : इस Blog कि सारी जानकारी मेरे व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित है। यदि इसमें कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई और सुझाव है तो उसके बारे में हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 🌈😋🇮🇳♥️🥳✋❤️🙏😎🎊😁🎆👏👌👍🤩💥😊☺️🌞🥰👻💫⭐🌟✨💥💯🙈🙉🙊❤️🧡❣️💟💌💕💞💓💗💖💝💛💚💙💜🤎🖤🤍♥️💘