यहां पर हम बात करने वाले हैं मेरी पसंदीदा तीन हॉलीवुड मूवी फ्रेंचाइजी के बारे में जो कि इस तरह से हैं ।
1.) John Wick Franchise

सबसे पहले नंबर पर जो सीरीज आती है उसका नाम है जॉन विक जॉन विक यूनिवर्स में कुल 4 फिल्में आती हैं जो की मस्ट वॉच है और मूवी व्यूअर्स को अपने साथ बांधने का काम करती हैं इस मूवी में दिखाया गया है की कैसे एक गैंगस्टर वर्ल्ड से रिटायर हुआ आदमी अकेला ही किस तरह से अपने ऊपर आने वाली सभी मुश्किलों से अकेला ही सिर्फ अपनी स्किल्स और कॉम्बैट फाइट से बचता है यही चीज इस फ्रेंचाइजी को मस्ट वॉच फ्रेंचाइजी बनाती है।
2.) Harry Potter Series

दूसरे नंबर पर जो सीरीज आती है उसको हम सभी ने बचपन में जरूर ही देखा होगा और आज भी यह मैजिकल वर्ल्ड के ऊपर बनी सबसे बेस्ट मूवी फ्रेंचाइजी में से एक है हैरी पॉटर सीरीज में कुल 8 पार्ट्स है और सभी बहुत ही खूबसूरती से बनाई गई है इस फ्रेंचाइजी ने जिस तरह से मैजिकल वर्ल्ड को दिखाया है और इसका एनीमेशन और CGI जिस तरह का है वैसा CGI और एनीमेशन आज भी काफी स्टूडियोज के लिए दिखाना काफी मुश्किल है।
3.) The Expendables Series

तीसरे नंबर पर जो सीरीज आती है वह खास कर उन लोगों के लिए है जो एक्शन मूवीज पसंद करते हैं इसमें सिल्वेस्टर स्टेलोन जेसन स्टैथम जैसे लीड एक्ट्रेस ने काम किया है और ये सीरीज आपको 80s और 90s की मूवीस में जो एक्शन होता था उससे ही और अच्छी तरह से दिखाने का काम करती है इसीलिए ये एक मस्ट वॉच फ्रेंचाइजी है जिसमें टोटल चार पार्ट आते हैं।
नोट : इस Blog कि सारी जानकारी मेरे व्यक्तिगत अनुभवों और कुछ अन्य स्त्रोतों से प्राप्त की गई है। यदि इसमें कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई और सुझाव है इस लेख के बारे में तो उसके बारे में हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।
आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।💯🇮🇳❤️🔥🧠🤍🤎💜💙💚💛🧡🤩🌄🎊😎💥🎉💪👋✅☑️🏫👍😄😊✌️👌🙏💖









