Educational, Health, Lifestyle

कहीं आप जाने अनजाने अपनी सेहत तो नहीं बिगाड़ रहे हैं…!

हमारी कुछ गतिविधियां हमारे मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकती है, इन्हें जाने और इनमें बदलाव लाएं।

हमारी गतिविधियां शारीरिक स्वास्थ्य पर तो प्रभाव डालती ही हैं साथ ही साथ हमारे दिमाग पर भी प्रभाव डालती हैं इसीलिए यह आवश्यक है कि हम उन गतिविधियों पर ध्यान दें जिन से हमारे दिमाग को क्षति पहुंचती है और फिर उनमें बदलाव लाएं।

1. तेज गाने सुनना या ज्यादा इयरफोन का इस्तेमाल करना : यदि आप तेज आवाज में हैडफोन लगाकर गाने सुनते है तो जान लीजिए कि ये आपके कानों के साथ साथ दिमाग को भी नुकसान पहुंचा रही है, ऐसा इसीलिए होता क्योंकि जब कानों को तेज आवाज से क्षति पहुंचती है तो इसका सीधा असर मस्तिष्क पर भी पड़ता है इससे कानों के सुनने की क्षमता प्रभावित होती है और साथ में नर्व टिश्यू को भी क्षति पहुंचती है। इसीलिए हैडफोन का इस्तेमाल सीमत मात्रा में करे तथा जब भी हैडफोन लगा के गाने सुने तो वॉल्यूम को 70% से ज्यादा ना करे। इस मैसेज को इग्नोर ना करे जो आपकी स्क्रीन पर आता है।

2. कम सोने की आदत : नींद जितनी शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है उतनी ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है, यदि हम अच्छी प्रकार नींद नहीं लेंगे तो ने केवल हमारा शरीर थका- थका रहेगा बल्कि हमारा दिमाग भी थका-थका ही रहेगा नींद न सिर्फ हमारी थकावट को दूर करती है बल्कि हमारे तनाव को भी कम करती है। इसीलिए नियमित रूप से पर्याप्त नींद लेना की आदत डालें सबसे अच्छा समय सोने के लिए रात के 10:00 बजे से सुबह के 5:00 बजे तक है, यदि आपको नींद लेने में परेशानी होती है तो शाम को चाय, कॉफी, शराब के सेवन से दूर रहे और रात को सोने से एक घंटा पहले सारे इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स का इस्तेमाल बंद कर दे।

3. फोन में ही रहना : यदि आप रात को लेट तक फोन चलाते हैं और सुबह की शुरुआत भी फोन को उठा कर ही करते हैं तो यह आदत आपके मस्तिष्क को प्रभावित करती है। अगर हर नोटिफिकेशन पर आप अपने मोबाईल फोन को हाथ में ले लेते हैं तो इसका प्रभाव आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। मैं भी अपने अनुभव के आधार पर कहना चाहूंगा कि मोबाइल फोन को सुबह उठते ही इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि पहले अपनी दैनिक क्रियाएं करनी चाहिए तथा बाद में ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करे तथा मोबाईल फोन का इस्तेमाल भी सीमित ही करे।

4. सही मात्रा में पानी ना पीना : हमारे मस्तिष्क के 90 फ़ीसदी भाग में पानी होता है अगर हम लंबे समय तक पानी नहीं पीते हैं तो हमारे दिमाग की कोशिकाएं सिकुड़ने लगती हैं। पानी ने सिर्फ हमें हाइड्रेटेड रखता है बल्कि दिमाग को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है हमने अपने पिछले लेख में भी शरीर के लिए पानी के महत्व को बताया है। इसीलिए अपने शरीर के अनुसार पूरे दिन में पानी पीते रहे।

5. अकेले समय बिताना : कोरोना के कारण लोगों ने अपना ज्यादा समय घरों में ही बिताना शुरू कर दिया है कोरोना को देखते हुए यह जरूरी भी था परंतु कुछ लोगों को हमेशा घर में ही रहना पसंद होता है यदि आपके शहर में लॉकडाउन नहीं लगा है तो हम आपको यह सलाह  जरूर देंगे कि अपने दिन का थोड़ा समय घर के बाहर जरूर बिताए मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए घर से बाहर थोड़ी दूर टहलना या किसी पार्क में जाना या फिर किसी मित्र से मिलना या किसी परिचित से मिलना भी अच्छा विकल्प है। यहां ये भी ध्यान रखे कि ज्यादा समय अकेले ना बिताएं यदि बाहर नहीं जा सके तो घर में ही परिवार के लोगों के साथ बैठे क्योंकि इस बात को याद रखें कि अकेलेपन से तनाव और अवसाद पैदा होता है धूप की रोशनी भी जरूर ले।

6. हमेशा बैठे रहना : यह बात तो हम सभी जानते हैं कि अधिक समय तक निष्क्रिय होकर रहना ना ही केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बुरा है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बुरा है। आज के समय में जब अधिकतर लोगों की नौकरी ही कुछ इस प्रकार की है कि उन्हें अधिक समय तक कंप्यूटर के आगे बैठे ही रहना पड़ता है। हम जितने ज्यादा निष्क्रिय होते हैं उतनी ही अधिक चिंता तथा नकारात्मक विचार हमें आते हैं तो इस चीज से बचने के लिए सुबह सुबह व्यायाम करने की आदत डालें तथा खेलने के लिए भी समय निकालें तथा ऑफिस में या किसी अन्य स्थान पर जहां भी आपको ज्यादा समय तक बैठकर काम करना होता है होता है वहां बीच-बीच में कुर्सी से उठ कर थोड़ा टहलने की आदत डालें आप कुर्सी से उठकर पानी पीने के लिए जा सकते हैं जिससे आपके शरीर में सक्रियता भी आएगी तथा आप की पानी की कमी भी पूरी हो जाएगी।

नोट : इस Blog कि सारी जानकारी मेरे व्यक्तिगत अनुभवों और कुछ अन्य स्त्रोतों से प्राप्त की गई है। यदि इसमें कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई और सुझाव है इस लेख के बारे में तो उसके बारे में हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।💯🇮🇳❤️🔥🧠🤍🤎💜💙💚💛🧡🤩🌄🎊😎💥🎉💪👋✅☑️🏫👍😄😊✌️👌🙏💖

Educational, Health

बालों को काले व खूबसूरत बनाने का उपाय

नमस्कार दोस्तो 🙏 आज मैं आपको एक ऐसा तरीके के बारे में बताने वाला हूं। जिससे की आप अपने बालों को सुंदर बना सकते है वो भी घरेलू उपचार से तो चलिए में आपको इसके बारे में बताता हूं।

ऐसा नहीं है की हम इन तरीकों के बारे में जानते नहीं है बस अपनी भाग-दौड़ भरी और तेज जिंदगी में हम इन घरेलू नुस्खों को भूल सा गए है, तो अब शुरू करते है।

आपको चाहिए थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और उस मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से पीस ले और उसका पाउडर तैयार कर ले….

और फिर उसमे इतना दही मिला ले की उसका अच्छा सा पेस्ट बन जाए और ये आपके बालों पर अच्छे से लग जाएं…

और फिर नहाने से पहले बालों को थोड़ा सा गीला कर ले और फिर उन गीले बालों पर इस पेस्ट को लगा दे और फिर इस 5 से 10 मिनट तक लगे रहने दे (यदि आपके बालों को इससे फायदा होता है तो आप इसे थोडी ज्यादा देर तक भी बालों पे लगे रहने दे सकते है) और फिर इसे नहाते समय धो ले।

सिर्फ इतने करने से ही हमारे बाल स्वस्थ हो जाएंगे इस पेस्ट को लगाने से आपके बालों को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होगी। इसे हफ्ते में एक बार करना बहुत है। इस आसान वे सस्ते नुस्खे को अवश्य प्रयोग करे व हमे बताएं की आपको हमारा ये नुस्खा कैसा लगा।

नोट : इस Blog कि सारी जानकारी अलग-अलग स्त्रोतों से इक्कटी की गई है। यदि इसमें कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई और सुझाव है तो उसके बारे में हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 🙏👌👍😊💯🇮🇳❤️✌️😄🏫🔥💖🧠🤍🤎💜💙💚💛🧡🤩🌄🎊👋😎💥🎉💪🎂

योग, Educational, Health

  कुंजल क्रिया या वमन क्रिया क्या है ?

इस क्रिया को सुबह टॉयलेट (Toilet) जाने के बाद करना चाहिए इस क्रिया को सुबह बिल्कुल खाली पेट करना चाहिए।

कुंजल क्रिया एक ऐसी क्रिया है जिसमें हम कुछ इस तरह उकड़ो होकर बैठते है

और फिर 1 से 2 लीटर पानी जिसमे थोड़ा सा नमक डला हो पी लेते है और इसके बाद कुछ इस तरह खड़े होकर मुंह में उंगली डालकर उल्टी करने कि कोशिश करते है।

इस क्रिया को करने के बाद कुछ मिनटों के लिए थोड़ा सा आराम करे और अगले 1 घंटे तक कुछ भी ना खाएं।

इस क्रिया को करने से आप इन तकलीफों/बीमारियों से बच सकते है:-

1. मुंह से दुर्गंध आना (Bad Breathe)

2. सीने में जलन होना (Chest Pain)

3. सरदर्द (Headache)

4. खट्टी डकार (Acidic Burps)

5. पेट में गैस की समस्या (Acidity)

6. बलगम (Mucus)

यहां यह समझना भी जरूरी है कि यह सारी तकलीफे आखिर क्यों होती हैं ये सारी तकलीफें एक ही तरफ इशारा करती हैं कि शरीर में गर्मी बढ़ गई है यानी हमारा पित Imbalance है।

वही यह क्रिया करने से पेट में एसिड की मात्रा कम होती है और पेट की समस्याओं से भी निजात मिलता है।

इस क्रिया को शुरू में हफ्ते में 1 ही बार करे और कुछ समय करने के बाद जब आपको लगे की अब शरीर की सफाई हो गई है तब इसे 15 दिन में एक बार कर दे।

आप इस क्रिया को और अच्छे से इन विडियोज से सीख सकते है:

1. https://youtu.be/2smaY5Q6ilA

2. https://youtu.be/4Q8AYn0vV6U

नोट : इस Blog कि जानकारी मेरे व्यक्तिकत अनुभव और अलग-अलग स्त्रोतों से इक्कटी की गई है। यदि इसमें किसी प्रकार की कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई सुझाव है इस Blog के बारे में तो हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 💪🎉💥😎👋🎊🌄🤩🧡💛💚💙💜🤎🤍🧠🇮🇳💖🙏❤️💯✌️👌😊🔥😄👍🏫

Educational, Health

Oil Pulling क्या है?

नमस्कार 🙏 दोस्तों आज में आपको एक ऐसी क्रिया के बारे में बताने वाला हूं। जिससे आप अपने शरीर में जमी गंदगी को साफ कर सकते है।

इस क्रिया को Gandush क्रिया भी कहा जाता है। यह एक प्राचीन और आयुर्वेदिक क्रिया है। इसे सुबह खाली पेट टॉयलेट जाने के बाद करना चाहिए।

जब भी हम बीमार पड़ते हैं और डॉक्टर के पास जाते हैं तो वह हमें अपनी जीभ दिखाने के लिए कहते है क्योंकि हमारी जीभ internal बॉडी का शीशा होती है अर्थात यदि शरीर मैं कोई गड़बड़ी होती है तो वह जीभ को देखकर पता लग जाती है।

Gandush क्रिया मैं तेल अपने मुंह में डालकर 5 से 10 मिनट तक हिलाना होता है और 5 से 10 मिनट बाद उसे थूक देना चाहिए। आप नारियल का तेल या तिल का तेल या और कोई भी कच्ची घानी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैंने पर्सनली तिल के तेल का इस्तेमाल किया है जो कि बहुत ही फायदेमंद रहा बाकी आप अपनी सहूलियत और बजट के अनुसार नारियल या किसी भी कच्ची घानी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस क्रिया को करने से आप कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकते है, जोकि है मुंह पे दाने होना (Acne), जोड़ों के दर्द (Arthritis), नींद ना आना (Insomnia), कब्ज (Constipation), Migraine आदि।

इस बात का भी ध्यान रखें कि इसे Sink में ना थूके बल्कि इसे नाली में या कहीं मिट्टी में थूके या dustbin में या किसी paper towel में क्योंकि यदि आप इसे Sink में थूकेगे तो यह pipes में फस सकता है।

इस क्रिया को करने से हमारे शरीर की तो सफाई होती ही है साथ ही साथ हमारे दांत भी सफेद होते हैं और हमारे मुंह (जबड़े) की एक्सरसाइज भी होती है।

आप इन videos की मदद से इसे और आसानी से सीख सकते हैं।

हिंदी में देखने वालो के लिए :- https://youtu.be/sRgdhISG2wc

इंग्लिश में देखने वालों के लिए :-

1.https://youtu.be/-QPF6OezA0Y

2. https://youtu.be/S5PuQjVlsdw

नोट:- यह क्रिया वैसे तो बिल्कुल Safe है पर फिर भी यदि आपको कोई तेल उसे करने के बाद अजीब सा लगता है तो अगली बार किसी और तेल से Oil Pulling करे कई लोगों को सरसो के तेल Oil Pulling के लिए सूट नहीं करता इसीलिए में कहूंगा आप या तो तिल का या नारियल का तेल इस्तेमाल करें या जो भी आपको सूट करता है। तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 🎉💥😎👋🎊🌄🤩🧡💛💚💙💜🤎🤍🧠🇮🇳💖👌🙏😊✌️🔥👍❤️

App review, Educational, languages, Site Review, technology

Wikipedia क्या है ?

नमस्कार 🙏 दोस्तों आज मैं आपको विकिपीडिया के बारे में बताने वाला हूं।

Wikipedia Launched = 15 जनवरी, 2001

विकिपीडिया की शुरुआत अमेरिका मैं हुई थी। यह तकरीबन 300+ से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। यह एक तरह की ऑनलाइन encyclopedia है।

विकिपीडिया की शुरुआत जिम्मी वेल्स(बाई तरफ) तथा लैरी सेंगर(दाई तरफ) ने की थी।

विकिपीडिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए विकिपीडिया Donations का सहारा लेती है।

2003 में wikipedia को हिंदी में लॉन्च किया गया था।

Wikipedia दुनिया कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली site है। Wikipedia पे हर महीने तकरीबन 2 अरब से ज्यादा अर्थात 200 करोड़ से ज्यादा लोग visit करते है। हम सब किसी भी मशहूर व्यक्ति के बारे में जानने के लिए या किसी विशेष स्थान के बारे में जानने के लिए wikipedia 📖 का ही इस्तेमाल करते है।

नोट : इस Blog कि सारी जानकारी अलग-अलग स्त्रोतों से इक्कटी की गई है। यदि इसमें कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई और सुझाव है इस Blog के बारे में तो हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।👌👍🙏❤️😎🇮🇳👋🎊🌄💪🤩🧡💛💚💙💜🤎🤍💖🧠✌️

App review, Educational, Finance, technology

दैनिक भास्कर ऐप में “क्विज खेलें और जीते” से कमाएं पैसे।

दैनिक भास्कर ऐप में इस महीने अक्टूबर से एक नया फीचर आया है।

जिसमें यदि आप ऐप के 10 प्रश्नों के उत्तर बिल्कुल सही देते हैं तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है उसको स्क्रैच करने के बाद आपको जीते हुए पैसे मिलते हैं।

जैसे ही पैसों का मूल्य ₹10 से ज्यादा हो जायेगा आप पैसों को अपने बैंक अकाउंट में डलवा सकते हैं।

क्विज के सभी प्रशन ऐप में उपलब्ध खबरों से मनाए गए हैं जिसका मतलब है कि यदि आप खबरें पढ़ते रहेंगे तो आप आसानी से सही उत्तर भी दे पाएंगे।

यदि आप इस ऐप को किसी के साथ शेयर करते हैं और यदि वह आपके लिंक से इस ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है साथ-ही-साथ ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्ति को भी स्क्रैच कार्ड मिलता है या उससे ज्यादा भी।

आप इस लिंक से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है https://dainik-b.in/unmO5VLxhkb यदि आप इस लिंक से ऐप को डाउनलोड करते है तो आपको एक से दो स्क्रैच कार्ड भी मिलेगा।

नोट:- इस लेख में लिखी सभी बाते मैंने अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर बताई है, यदि आपको इस लेख में कोई गलती लगती है तो मुझे कॉमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

अंत: आपको इस लेख में लिखी बाते कैसी लगी मुझे कॉमेंट (Comment) करके जरूर बताएं। आप मुझसे और किस विषय पर जानकारी चाहते है ये भी जरूर बताएं और अपना बहुमूल्य समय इस लेख को देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।😊🤘👍🎉👌🙏😀🔥🎁🇮🇳🏅❤️🤗🌈👏🐕🐦😘🌲🙂☺️🐶🌴🌳❤️❤️💛💚💙💜♥️💘💝💖💗

Educational, Health, Sports

India in tokyo paralympics 2020

A. Gold Medalist 🏅

1. अवनी लेखरा =

2. सुमित अंतिल =

3. प्रमोद भगत =

4. मनीष नरवाल =

5. कृष्णा नागर =

B. Silver Medalist

6. भविना पटेल =

7. निषाद कुमार =

8. योगेश कथुनिया =

9. देवेन्द्र झाझड़िया =

10. मरियप्पन थान्गावेलु =

Educational, Health

How Covishield Vaccine work ?

इस महामारी के समय में अगर कोई चीज हमारा सबसे बड़ा हथियार है, तो वो है वैक्सीन देश में वैक्सीन लगने कि एक नई रफ्तार चल रही है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत ने अब तक 18 सितंबर 2021 तक 80 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लोगो को लगवा दी है।

वैक्सीन क्यों ले ?

वैक्सीन लेने के बाद हमारे अंदर कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज (Antibodies) तैयार होने लगती है, जिससे हमे कोरोना होने पर भी हल्के लक्षण ही रहते है यानी जिस इंसान को टीका लग जाता है उसके hospitalized होने के chances बिल्कुल कम हो जाते है।

वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects):-

Vaccine लेने के वैसे तो कोई बड़े साइड इफेक्ट नहीं है पर फिर भी वैक्सीन लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स देखे गए है। जो इस प्रकार से है।

1. हल्का बुखार होना
2. सर में दर्द होना
3. शरीर में थकावट होना
4. टीका लगने वाली जगह पर 2 से 3 दिन तक दर्द होना या उस जगह का थोड़ा सूज जाना।

ये सब वैक्सीन के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स है।

वैक्सीन क्या सभी को लेनी है ?

ये अभी तक जरूरी नहीं है की वैक्सीन सभी को लेनी है पर अगर आप 18 साल से ज्यादा आयु के है तो आप अपनी इच्छा से वैक्सीन ले सकते है।

क्या बीमार लोगो को भी वैक्सीन लेनी है ?

⭐ अगर पहली वैक्सीन लेने के बाद आप बुरी तरह से बीमार हो गए थे तो दूसरी बार अपने डॉक्टर से परामर्श लेके ही दूसरी वैक्सीन लगवाए।

⭐ यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है तो वैक्सीन लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श ले ले।

मेरा अनुभव:- जहां तक मेरी बात है तो मैने वैक्सीन की दोनो डोज (Dose) ले ली है। मैंने भी कोविशील्ड वैक्सीन ही ली है। मैंने पहली वैक्सीन जून में ली थी और दूसरी वैक्सीन कुछ ही दिनों पहले सितंबर में ली थी। पहली वैक्सीन लेने के बाद मुझे 1 दिन तक हल्का बुखार रहा था और थोड़ी थकावट रही थी पर दूसरी वैक्सीन लेने के बाद ऐसा कुछ नही हुआ था और अब में बिल्कुल स्वस्थ हूं।

Covishield vaccine के बारे में सारी जानकारी आपको serum institute of india कि वेबसाइट पे मिल जायेगी या आप इस link (https://www.seruminstitute.com/pdf/covishield_fact_sheet.pdf) पे Click करके भी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नोट :- इस लेख में दी गई जानकारी serum institute of india कि वेबसाइट और मेरे व्यक्तिकत अनुभव से दी गई है यदि इसमें कोई गलती मिलती है तो उसके बारे में हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।

अंत: आपको ये जानकारी कैसी लगी मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं आप और किस विषय पर जानकारी चाहते है हमे ये भी जरूर बताएं और अपना बहुमूल्य समय इस लेख को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।👏☀️💓🇮🇳💖🌻💯💞💗😎😃⚡♥️💜💙💚💛💝🤗☺️👌🤘🙏❤️👍💪🔥💐🌹🌷🌺🌸🏵️🌻🌼💮🌳🌴🌲🌈

App review, Educational, languages, technology

Google Translate क्या है?

Google Translate Google के द्वारा बनाया गया एक प्रोग्राम (App) है। जिसकी मदद से हम किसी भी भाषा के किसी भी शब्द को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है।

Google Translate दुनिया की 109 भाषाओं में उपलब्ध है और इसकी शुरुआत 28 अप्रैल 2006 को हुई थी।

Google Translate को अब तक Google Play Store पे 100 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और हर रोज लगभग 50 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते है।

इसको Google Play Store पे अब तक 80 लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यूज (reviews) दिए है और इसको 4.5 की रेटिंग मिली है।

ये उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो नई नई किताबों, कविताओं या दस्तावेजों को पढ़ते है। इसमें हम किसी भी शब्द को लिख के उसका अनुवाद तो कर ही सकते है पर साथ ही साथ हम किसी शब्द ये दस्तावेज की फोटो खींच कर भी उसका अनुवाद अपनी भाषा में कर सकते है और Google Translate हमारी इन शब्दों को कैसे बोलना है इसमें भी मदद करता है। ये हमे उन शब्दों को बोलके दिखाता है जिससे हम यह समझ सकते है कि इन्हे कैसे बोलते है।

आप इसमें कई भाषाओं को download भी कर सकते है, जिससे इंटरनेट ने हुने पर भी आप उस भाषा का अनुवाद देख सके।

नोट :- इस लेख की सारी जानकारी विभिन्न विभिन्न जगहों से ली गई है, यदि इसमें कोई त्रुटी (गलती) मिलती है तो इसके लिए हम क्षमा मागते है यदि आपको कोई गलती दिखती है तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।

आपको हमारा ये ब्लॉग कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं आप हमसे और किस विषय पर जानकारी चाहते है ये भी जरूर बताएं।

अंत: अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 😊👌👏☀️💓🇮🇳💖🌻💯💞💗💝💛💚💙💜♥️⚡😃😎🤗☺️🙂❤️👍🤘🔥🙏