technology

VLC (MEDIA PLAYER)

VLC Media Player एक बहुत ही पुराना पर सबसे अच्छा video player हैं। इसके जरिए हम computer or phones में videos को चला सकते है।

VLC media player एक free software हैं जिसे developed किया है “Videolan” ने इस सॉफ्टवेयर की शुरूआत आज से तकरीबन 20 साल पहले यानी 1,february 2001 को हुई थी।

VLC media player वैसे तो Phone📱 or computer दोनो पे ही चलता है पर फिर भी लोग इसे computer में चलाना ज्यादा पसंद करते हैं। VLC media player 32 bit or 64 bit दोनों ही operating system पे उपलब्द है और इसमें समय-समय पे update भी आते रहते हैं जिससे virus की कोई समस्या नहीं आती है।

Vlc media player की सबसे अच्छी बात ये भी है की ये बहुत ही ज्यादा user -friendly हैं इसलिए कोई भी नया computer user इसे आसानी से चला सकता है।

इस blog को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 💓💛💚💙💜♥️💝💖❤️🙏💗👌😊

App review, technology

Google Maps 🌍

Google Maps, Google का सबसे useful और जरूरी app हैं। Google Maps की सहयता से हम पूरी दुनिया की सड़को, गलियों, धार्मिक स्थलों, रेस्टोरेंट, शौचालय, होटल्स🏨, हॉस्पिटल,ATM, petrol point, Airports तथा जहा भी हम जाना चाहते है वहा का रास्ता देख सकते हैं।

Google Maps को हम अपने phone aur computer दोनों पे चला सकते है ये हम रियल टाइम traffic भी दिखाता है। जिसकी मदद से हम दूसरे आसान रास्ते से भी जा सकते है। गूगल मैप्स हमें ये भी बताता है कि हमें अपनी destination तक पहुंचने में कितने देर लगेगी।

Google Maps app तकरीबन 15 साल का हो गया है। Date launched :- 8 february 2005. Created by :- Lars Rasmussen, Jens Eilstrup Rasmussen

ये ऐप दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक है। इसे अभी तक तकरीबन 5Billion+ लोगों ने download कर लिया है यानी तकरीबन 5 अरब लोगों ने और इसे 13Million+ लोगों ने अब तक रिव्यू किए है यानी एक करोड़ तीस लाख लोगों ने और इसको अब तक 4.2 की रेटिंग मिली है। जो की बहुत ही अच्छी बात है।

इस blog ko padhne ke liye 🙏 👍❤️ आपका बहुत बहुत धन्यवाद 💖💝♥️💜💙💚💛💓🇮🇳

technology

DigiLocker 🇮🇳

DigiLocker – a simple and secure document wallet
By :- National e-governance Division, Goverment of India

DigiLocker app National e-governance Division, Goverment of India द्वारा बनाया गया एक ऐसा App है। जो हमारे सारे documents को खुद में store रखता है secure ढंग से और इसमें रखे गए documents सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसमें हम अपने बहुत सारे documents रख सकते है। जो इस प्रकार है:- 1. Aadhar Card 2. Pan Card 3. Driving License 4. Residence Certificate 5. 10th & 12th Marksheet 6. Ration Card 7. Income Certificate etc. इन सभी documents को आप DigiLocker app की मदद से digital form मे प्राप्त कर सकते है।

DigiLocker app को अब तक Google play store पे 10M+ यानी 1 Crore+ से ज्यादा लोग Download कर चुके है और इसको play store पे 4.1 की rating दी गई है। इसे phone और computer दोनो पे इस्तेमाल किया जा सकता है।

धन्यवाद इस Article ko padhne ke liye 🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳💗💗💗👍👍👍💖💝♥️💜💙💚💛💓