Educational, Health

बालों को काले व खूबसूरत बनाने का उपाय

नमस्कार दोस्तो 🙏 आज मैं आपको एक ऐसा तरीके के बारे में बताने वाला हूं। जिससे की आप अपने बालों को सुंदर बना सकते है वो भी घरेलू उपचार से तो चलिए में आपको इसके बारे में बताता हूं।

ऐसा नहीं है की हम इन तरीकों के बारे में जानते नहीं है बस अपनी भाग-दौड़ भरी और तेज जिंदगी में हम इन घरेलू नुस्खों को भूल सा गए है, तो अब शुरू करते है।

आपको चाहिए थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और उस मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से पीस ले और उसका पाउडर तैयार कर ले….

और फिर उसमे इतना दही मिला ले की उसका अच्छा सा पेस्ट बन जाए और ये आपके बालों पर अच्छे से लग जाएं…

और फिर नहाने से पहले बालों को थोड़ा सा गीला कर ले और फिर उन गीले बालों पर इस पेस्ट को लगा दे और फिर इस 5 से 10 मिनट तक लगे रहने दे (यदि आपके बालों को इससे फायदा होता है तो आप इसे थोडी ज्यादा देर तक भी बालों पे लगे रहने दे सकते है) और फिर इसे नहाते समय धो ले।

सिर्फ इतने करने से ही हमारे बाल स्वस्थ हो जाएंगे इस पेस्ट को लगाने से आपके बालों को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होगी। इसे हफ्ते में एक बार करना बहुत है। इस आसान वे सस्ते नुस्खे को अवश्य प्रयोग करे व हमे बताएं की आपको हमारा ये नुस्खा कैसा लगा।

नोट : इस Blog कि सारी जानकारी अलग-अलग स्त्रोतों से इक्कटी की गई है। यदि इसमें कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई और सुझाव है तो उसके बारे में हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 🙏👌👍😊💯🇮🇳❤️✌️😄🏫🔥💖🧠🤍🤎💜💙💚💛🧡🤩🌄🎊👋😎💥🎉💪🎂