technology

Windows Shortcut key

नमस्कार साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विंडोज में हमें किसी भी चीज को एक पेज से दूसरे पेज पर ले जाने के लिए कॉपी और पेस्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है और हर बार हमें जिस चीज को कॉपी करना उसे कॉपी करना पड़ता है और अगले पेज पर जाकर पेस्ट करना पड़ता है लेकिन मैं अभी आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आया हूं जिसमें आप कॉपी की गई सभी चीजों को कुछ समय के लिए एक टेंपरेरी क्लिप बोर्ड पर सेव कर सकते हैं और अपनी डेस्टिनेशन वाली जगह पर उसको पेस्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले जिस भी सेंटेंस को दूसरी जगह पर पेस्ट करना है उसे सेंटेंस को पहले कॉपी करना पड़ेगा और उसके बाद आपको जहां भी उनको पेस्ट करना है वह पर windows + V शॉर्टकट की उसे करनी पड़ेगी और आप देखेंगे देखेंगे की आपके सामने क्लिपबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपके रिसेंटली कॉपी किए हुए सेंटेंस या जो भी चीज अपने कॉपी किया हो वह उसमें शो करेगी आप उसे फिर सिंपली माउस के एरो से पेस्ट कर सकते हैं। यहां यह चीज याद रखने वाली है कि यह फीचर सिर्फ विंडो 10 और 11 के लिए है विंडो 7 या 8 या उससे नीचे की कोई विंडो अगर आप इस्तेमाल कर रहे है तो यह फीचर उसमें काम नहीं करेगा।

नोट : इस Blog कि सारी जानकारी मेरे व्यक्तिगत अनुभवों और कुछ अन्य स्त्रोतों से प्राप्त की गई है। यदि इसमें कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई और सुझाव है इस लेख के बारे में तो उसके बारे में हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।💯🇮🇳❤️🔥🧠🤍🤎💜💙💚💛🧡🤩🌄🎊😎💥🎉💪👋✅☑️🏫👍😄😊✌️👌🙏💖

App review, Educational, technology

Google Chrome क्या है ?

Google Chrome को आज के समय में कौन नही जानता है। ये दुनिया में सबसे ज्यादा use किया जाने वाला एक लोकप्रिय browser है।

इसे Google के द्वारा बनाया गया था। इसे 2 सितंबर, 2008 को launch किया गया था।

Google Chrome 47 languages में उपलब्द है। Google Chrome windows, MacOs, Linux, ios, android पे उपलब्द है।

Google Chrome दुनिया के सबसे ज्यादा safest browsers में से एक है। इसमें समय – समय पर update आते रहते है जो इसे कंप्यूटर वायरस और हैकिंग से भी बचाते है।

Google Chrome को Google Play Store पे अब तक 4.1 की rating मिली है। इसे अभी तक तकरीबन 30M+ यानी 3 करोड़ से ज्यादा लोगो ने rating या reviews दिए है।

इसे अब तक तकरीबन 5 Billion+ लोगो ने यानी 500 करोड़ लोगो ने download किया है और इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

Google Chrome 32 bit और 64 bit दोनो operating systems के लिए उपलब्द है।

आप हमसे और किस विषय पे जानकारी चाहते है comment में जरूर बताए। हमारा Blog पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद 👍🙏❤️♥️💛💓😊🇮🇳💖💜💙💚💝👌💗