technology

Windows Shortcut key

नमस्कार साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विंडोज में हमें किसी भी चीज को एक पेज से दूसरे पेज पर ले जाने के लिए कॉपी और पेस्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है और हर बार हमें जिस चीज को कॉपी करना उसे कॉपी करना पड़ता है और अगले पेज पर जाकर पेस्ट करना पड़ता है लेकिन मैं अभी आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आया हूं जिसमें आप कॉपी की गई सभी चीजों को कुछ समय के लिए एक टेंपरेरी क्लिप बोर्ड पर सेव कर सकते हैं और अपनी डेस्टिनेशन वाली जगह पर उसको पेस्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले जिस भी सेंटेंस को दूसरी जगह पर पेस्ट करना है उसे सेंटेंस को पहले कॉपी करना पड़ेगा और उसके बाद आपको जहां भी उनको पेस्ट करना है वह पर windows + V शॉर्टकट की उसे करनी पड़ेगी और आप देखेंगे देखेंगे की आपके सामने क्लिपबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपके रिसेंटली कॉपी किए हुए सेंटेंस या जो भी चीज अपने कॉपी किया हो वह उसमें शो करेगी आप उसे फिर सिंपली माउस के एरो से पेस्ट कर सकते हैं। यहां यह चीज याद रखने वाली है कि यह फीचर सिर्फ विंडो 10 और 11 के लिए है विंडो 7 या 8 या उससे नीचे की कोई विंडो अगर आप इस्तेमाल कर रहे है तो यह फीचर उसमें काम नहीं करेगा।

नोट : इस Blog कि सारी जानकारी मेरे व्यक्तिगत अनुभवों और कुछ अन्य स्त्रोतों से प्राप्त की गई है। यदि इसमें कोई गलती (त्रुटि) मिलती है या आपका कोई और सुझाव है इस लेख के बारे में तो उसके बारे में हमें कमेंट (Comment) करके जरूर बताएं।

आप हमसे आगे और किस विषय पर जानकारी चाहते है, ये भी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अंत में अपना बहुमूल्य समय इस Blog को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।💯🇮🇳❤️🔥🧠🤍🤎💜💙💚💛🧡🤩🌄🎊😎💥🎉💪👋✅☑️🏫👍😄😊✌️👌🙏💖