Educational, Health

How Covishield Vaccine work ?

इस महामारी के समय में अगर कोई चीज हमारा सबसे बड़ा हथियार है, तो वो है वैक्सीन देश में वैक्सीन लगने कि एक नई रफ्तार चल रही है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत ने अब तक 18 सितंबर 2021 तक 80 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लोगो को लगवा दी है।

वैक्सीन क्यों ले ?

वैक्सीन लेने के बाद हमारे अंदर कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज (Antibodies) तैयार होने लगती है, जिससे हमे कोरोना होने पर भी हल्के लक्षण ही रहते है यानी जिस इंसान को टीका लग जाता है उसके hospitalized होने के chances बिल्कुल कम हो जाते है।

वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स (Side Effects):-

Vaccine लेने के वैसे तो कोई बड़े साइड इफेक्ट नहीं है पर फिर भी वैक्सीन लेने के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स देखे गए है। जो इस प्रकार से है।

1. हल्का बुखार होना
2. सर में दर्द होना
3. शरीर में थकावट होना
4. टीका लगने वाली जगह पर 2 से 3 दिन तक दर्द होना या उस जगह का थोड़ा सूज जाना।

ये सब वैक्सीन के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स है।

वैक्सीन क्या सभी को लेनी है ?

ये अभी तक जरूरी नहीं है की वैक्सीन सभी को लेनी है पर अगर आप 18 साल से ज्यादा आयु के है तो आप अपनी इच्छा से वैक्सीन ले सकते है।

क्या बीमार लोगो को भी वैक्सीन लेनी है ?

⭐ अगर पहली वैक्सीन लेने के बाद आप बुरी तरह से बीमार हो गए थे तो दूसरी बार अपने डॉक्टर से परामर्श लेके ही दूसरी वैक्सीन लगवाए।

⭐ यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है तो वैक्सीन लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श ले ले।

मेरा अनुभव:- जहां तक मेरी बात है तो मैने वैक्सीन की दोनो डोज (Dose) ले ली है। मैंने भी कोविशील्ड वैक्सीन ही ली है। मैंने पहली वैक्सीन जून में ली थी और दूसरी वैक्सीन कुछ ही दिनों पहले सितंबर में ली थी। पहली वैक्सीन लेने के बाद मुझे 1 दिन तक हल्का बुखार रहा था और थोड़ी थकावट रही थी पर दूसरी वैक्सीन लेने के बाद ऐसा कुछ नही हुआ था और अब में बिल्कुल स्वस्थ हूं।

Covishield vaccine के बारे में सारी जानकारी आपको serum institute of india कि वेबसाइट पे मिल जायेगी या आप इस link (https://www.seruminstitute.com/pdf/covishield_fact_sheet.pdf) पे Click करके भी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नोट :- इस लेख में दी गई जानकारी serum institute of india कि वेबसाइट और मेरे व्यक्तिकत अनुभव से दी गई है यदि इसमें कोई गलती मिलती है तो उसके बारे में हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।

अंत: आपको ये जानकारी कैसी लगी मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं आप और किस विषय पर जानकारी चाहते है हमे ये भी जरूर बताएं और अपना बहुमूल्य समय इस लेख को देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।👏☀️💓🇮🇳💖🌻💯💞💗😎😃⚡♥️💜💙💚💛💝🤗☺️👌🤘🙏❤️👍💪🔥💐🌹🌷🌺🌸🏵️🌻🌼💮🌳🌴🌲🌈

Educational

Super Delta Variant Target Demographics: Young and Unvaccinated

“We made our choices. People are hospitalized and in ventilators because of those choices. People will die of COVID because of their own choosing. No one’s to blame. No more scapegoat. We should treat COVID like any other disease, no more special treatment. Everyone suffering from any life threatening health condition deserves an equal fighting […]

Super Delta Variant Target Demographics: Young and Unvaccinated