Educational, technology

क्या चार्जिंग लगे हुए मोबाइल को यूज करना चाहिए ?

हम सभी अपने जीवन में आजकल मोबाईल फोन का use आमतौर पे करते हैं। हम कभी स्कूल का काम करते हैं तो कभी कॉलेज का तो कभी ऑफिस का काम करते हैं।

पूरा दिन मोबाइल फोन पर काम करने की वजह से इसकी बैटरी🔋 भी कम हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में हमे इसे चार्जिंग पर लगाना पड़ता है लेकिन कभी-कभी हमे मोबाईल का use चार्जिंग पर लगे हुए भी हमें काम के कारण करना पड़ता है।

तो अब एक सवाल खड़ा होता है कि क्या यह सही है या नहीं?

1. जब हम अपने मोबाइल फोन को use करते हैं, जब वह चार्जिंग पर लगा हो तो इससे चार्जिंग बट(Divide) जाती है यानी कि जो काम हम उस पर उस समय कर रहे होते हैं फोन आधी चार्जिंग उसे देता है और आधी चार्जिंग से ही saving करता है। इससे हमारे फोन को फुल चार्ज (Full 🔋 Battery) होने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है।

2. यदि हम चाहते हैं कि हमारा फोन लंबे समय तक चले तो हमें उसे उसी चार्जर और Data Cable से चार्ज करना चाहिए जो हमे उसके साथ मिला हो। इससे उसकी बैटरी लाइफ (Battery 🔋 Life) बहुत अच्छी हो जाएगी, और वह लंबे समय तक हमारा साथ निभाएगी।

यदि हम अपने फोन को किसी और चार्जर या (Data Cable) से चार्ज करेंगे तो इससे हमें हमेशा एक डर बना रहेगा कि कहीं हमारा फोन फट (blast) तो नही जाएगा। इस डर से बचने का एक ही रास्ता है जो कि है, उस फोन का Original Charger खरीदना।

यदि आप अपने फोन को उसी चार्जर से चार्ज करते हैं जो आपके फोन के साथ आया था, तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है।

मेरी आप लोगों को यही सलाह है कि थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में सस्ते चार्जर ना खरीदें बल्कि अपने फोन की बैटरी (Battery 🔋) का भी ख्याल रखें और उसके लिए बढ़िया (Best) चार्जर खरीदें जो आपके फोन की कंपनी ने उस फोन के लिए Recommend की हो।

यदि आपके फोन की चार्जिंग केबल या Adapter खराब हो गए हैं, तो भी आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपको उसी कंपनी के हीे फोन का चार्जर और यूएसबी की तार (USB Cable) खरीदना चाहिए। जो आपके फोन के लिए आपके मोबाईल की कंपनी ने recommend की हो।

नोट:- फिर भी सावधानी की दृष्टि से में आपको (Recommend) ऐसा नहीं कहूंगा की आप आपने फोन का इस्तेमाल करे जब वो चार्ज (Charging) हो रहा हो। चाहे चार्जर (Charger) असली (Original) हो या नकली (Duplicate)

आपको ये जानकारी कैसी लगी मुझे comment करके जरूर बताएं। आप मुझसे और किस विषय पे जानकारी चाहते है, इसे भी comment करके बताएं।

मेरे इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 👍❤️🌞🙏☺️🤘🔥🔋🎁🎉👏💗👌💯🇮🇳😄📱💕💞💓💗💖💝♥️💜💙💚💛❤️